Bhola Bhala Tha Sidha Sadha Tha Lyrics | Sonu Nigam | Mere Dholna 3.0
Bhola Bhala Tha Sidha Sadha Tha Lyrics
Enjoy the full lyrics of "Bhola Bhala Tha Sidha Sadha Tha" in Hindi and English.
Hindi Lyrics
भोल भालाा था सिधा साधा था
मैं तो नादान था
दुनिया दारी से होशियारी से
मैं तो अनजान था
लगी चोट ऐसी मेरे भोले दिल पे
बिखर सा गया टूट के
जो धागे से छोटा ये रिश्तों का मोती
जुडेगा ना अब छूट के
जहरीले सपने ने मेरे ही अपनों ने
मुझको है धोखा दिया
मेरे ढोलना सुन मेरे दर्द की धुन
मेरे ढोलना सुन मेरी नफरतें तो
फिजा में बहेगी
जिंदा रहेगी हो कर फना
मेरे ढोलना सुन मेरे दर्द की धुन
मेरे ढोलना सुन मेरी नफरतें तो
फिजा में बहेगी
जिंदा रहेगी हो कर फना
त नी धा ना धुम त नी धा नी धुम
त नी धा ना धुम त नी धा नी धुम
आधा अधूरा था बदन ये मेरा
एक गर्क था
जो घर था मेरी जन्नत
एक नरक था
आधा अधूरा था बदन ये मेरा
एक गर्क था
जो घर था मेरी जन्नत
एक नरक था
ये तख्त ताज सब तेरे
है मैं तो जला के छोड़ूंगा
जिंदा बचेगा ना कोई
सबको मिटा के छोड़ूंगा
ये जिस्म खत्म होता है
ये रूह तो नहीं मरती
चाहे कोई सितमगर हो
ये रूह तो नहीं डरती
Song Credits:
- Lyrics By: Sameer
- Singer: Sonu Nigam
- Composer: Amaal Mallik
- Produced By: Amaal Mallik, Karan Wavre, Vaibhav Pani, Aditya Patekar & Harshwardhan Wavre
- Music Label: T-Series
Frequently Asked Questions (FAQs)
Did you enjoy this remix version? Share your thoughts in the comments below! For more song lyrics, explore our collection of Hindi, Gujarati, and Punjabi tracks on Lyricsstart.in.