माती रानी Bhajan Lyrics हिन्दी मे

                              MAN LEKE AAYA MATA RANI KE BHAWAN MEIN LYRICS

                 Man leke aaya mata rani ke bhawan (Bhajan) sung by Babla Mehta. Mostly Mata Rani Ke Bhajan Song Lyrics written by Naqsh Layalpuri. Man Leke Aaya Song Music given by Naqsh Layalpuri.

Devi Bhajan: MAN LEKE AAYA MATA RANI KE BHAWAN MEIN
Singer: Babla Mehta
Album: JAI JAGJANNI
Composer: Arun Paudwal
Lyrics: Naqsh Layalpuri
Music Label: T-Series



man leke aaya mata rani ke bhawan mein lyrics

 

मन लेके आया माता रानी के भवन में हिंदी में 

(Mata Rani Bhajan Lyrics In Hindi)

मन लेके आया माता रानी के भवन में

बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,

माती रानी के भवन में...

जय जय माँ, अम्बे माँ,

जय जय माँ, जगदम्बे माँ...

मैं जानू वैष्णव माता, तेरे ऊँचे भवन की माया,

भैरव पर क्रोध में आके माँ तूने त्रिशूल उठाया ।

वो पर्बत जहां पे तूने शक्ति का रूप दिखाया,

भक्तो ने वहीँ पे मैया तेरे नाम का भवन बनाया ॥

बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,

माती रानी के भवन में...

तेरे तेज ने ज्वाला मैया ज उज्ज्यारा फैलाया,

शाह अकबर नंगे पैरों तेरे दरबार में आया ।

तेरी जगमग ज्योत के आगे, श्रधा से शीश झुकाया,

तेरे भवन की शोभा देखी, सोने का क्षत्र चढ़ाया॥

बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,

माती रानी के भवन में...

हे चिंतपूर्णी माता, तेरी महिमा सबसे नयारी,

दिए भाईदास को दर्शन, तू भक्तो की है प्यारी ।

जो करे माँ तेरा चिंतन, तू चिंता हर दे सारी,

तेरे भवन से झोली भरके जाते हैं सभी पुजारी ॥

बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,

माती रानी के भवन में...

माँ नैना देवी तूने यह नाम भगत से पाया,

नैना गुज्जर को तूने सपने में दरश दिखाया ।

आदेश पे तेरे उसने तेरा मंदिर बनवाया,

जीवन भर बैठ भवन में माँ तेरा ही गुण गया ॥

बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,

माती रानी के भवन में...





Post a Comment

Connect with me.

Previous Post Next Post